Thursday, 04 September 2025

कर्नल किरोडी सिंह बैसला की जयंती मनाई टोंक में: कर्नल बैसला साहब का सपना था कि अच्छी शिक्षा,अच्छा स्वास्थ्य, पढ़ी-लिखी मां,कर्ज मुक्त समाज हो- सण्डीला


कर्नल किरोडी सिंह  बैसला की जयंती मनाई टोंक में: कर्नल बैसला साहब का सपना था कि अच्छी शिक्षा,अच्छा स्वास्थ्य, पढ़ी-लिखी मां,कर्ज मुक्त समाज हो- सण्डीला

राजस्थान गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति टोंक के जिला अध्यक्ष रामलाल गुर्जर संडीला ने कहा है कि कर्नल किरोडी बैसला साहब का सपना था कि अच्छी शिक्षा,अच्छा स्वास्थ्य, पढ़ी-लिखी मां,कर्ज मुक्त समाज हो। उन्होंने कहा कि आज कर्नल साहब की वजह से ही गुर्जर समाज को एमबीसी में 5प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिला है जिससे हजारों बच्चे राजकीय सेवा में सेवारत है।

श्री देवनारायण गुर्जर छात्रावास टोंक में बृहस्पतिवार को स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की 84 वीं जयंती कार्यक्रम में  आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में रामलाल गुर्जर संडीला ने कहा कि कर्नल बैंसला ने समाज को एकता के सूत्र में बांधते हुए सामाजिक कुरीतियो को छोडने की आवश्यकता पर बल दिया था। हमें उनके सिद्धांतो मानते हुए अमल करने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम में विनोद बोकन, देवसेना शिवा दादिया,देवराज खाटरा, सुरेश हरसल, देवराज छाण, शिवराज गुर्जर कुक्कड़, गजब सिंह डोई,बद्रीलाल गुर्जर,अनुज गुर्जर, छात्र नेता अजय डोई रामनरेश गौहरपुरा, छात्र संगठन अध्यक्ष आसाराम गुर्जर, हेमराज असवार, सुनील,हेमराज लावडा, इंद्रजीत, राकेश, गणेश, कृष्ण झुंडवा, सुनील, हरिराम, सुनील भाटी आदि मौजुद थे।

Previous
Next

Related Posts