Sunday, 29 December 2024

राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, कई क्षेत्रों में अति भारी वर्षा की संभावना


राजस्थान के कुछ भागों में 16 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, कई क्षेत्रों में अति भारी वर्षा की संभावना

उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के कारण राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 15-16 अगस्त को जयपुर, अजमेर, कोटा और जोधपुर संभाग के कुछ क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश के साथ कहीं-कहीं अति भारी वर्षा की संभावना है।

17 अगस्त से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना जताई गई है, जिससे बारिश का असर कम हो सकता है।

इसके अलावा, बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी अगले दो-तीन दिनों तक मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। राज्य सरकार और प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

Previous
Next

Related Posts