पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आगामी एक सप्ताह तक मध्यम से तेज बारिश की गतिविधियों के जारी रहने की प्रबल संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज जयपुर, अजमेर, और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और कुछ स्थानों पर अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, और भरतपुर संभागों में मानसून सक्रिय रहेगा और इन क्षेत्रों में अगले 5 से 7 दिनों तक भारी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भी आगामी 5-6 दिनों तक मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, शेखावाटी क्षेत्र में भी कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में हो रही लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है, ऐसे में प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।