Thursday, 19 September 2024

राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की हुई एंट्री, कई जिलों में बारिश का अलर्ट


राजस्थान में दक्षिण-पश्चिम मानसून की हुई एंट्री, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

आखिरकार राजस्थान की जनता का मानसून का इंतजार खत्म हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार 25 जून को मानसून ने राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी भागों में एंट्री ली है। इस वक्त मानसून की उत्तरी सीमा मुंद्रा, महेसाणा, उदयपुर, शिवपुरी, चाईसाबाग, हल्दिया, पाकुड़, साहिबगंज और रक्सौल से होकर गुजर रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3-4 दिनों में राजस्थान के कुछ और हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितयां अनुकूल हैं।

मौसम विभाग ने आज जोधपुर, उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व बारिश की संभावना जताई है। वहीं उदयपुर और कोटा संभाग में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है।


Previous
Next

Related Posts