उत्तरी राजस्थान में गुरुवार देर रात अचानक मौसम पलट गया। जयपुर, सीकर, अलवर में अंधड़ आया। अंधड़ के चलते कई इलाकों की बिजली चली गई। है उत्तर भारत में एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से मौसम में ये बदलाव आया।
मौसम विभाग ने 16 जिलों में दोपहर बाद बादल छाने के साथ कहीं-कहीं आंधी चलने की संभावना जताई थी। इससे पहले बीती रात गंगानगर, हनुमानगढ़ के एरिया में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की गतिसे धूल भरी आंधी चली और कई जगह गरज के साथ बारिश हुई।
उत्तरी राजस्थान में रात करीब 8 बजे बाद मौसम में बदलाव हुआ और धूल भरी हवा चली थी। गंगानगर के अधिकांश और हनुमानगढ़ के कुछ हिस्सों में बादल छाने के साथ कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। इससे पहले दिन में गंगानगर में गर्मी तेज रही। जयपुर बीते दो-तीन दिन से जबरदस्त गर्मी है।