Thursday, 21 November 2024

पीएम के निवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक संपन्न,पीएम मोदी को चुना नेता, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं एनडीए नेता, 8 जून को होगी शपथ


पीएम के निवास पर एनडीए के नेताओं की बैठक संपन्न,पीएम मोदी को चुना नेता, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं एनडीए नेता, 8 जून को होगी शपथ

एनडीए के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बुधवार को ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। इसके लिए एनडीए के सभी दलों के नेता शाम 7:45 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। यह फैसला एनडीए  की पहली बैठक में लिया ।

एनडीए की बैठक पीएम आवास पर एक घंटे चली। 10 से ज्यादा पार्टियों के नेता शामिल हुए। पीएम नरेंद्र मोदी कोसर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया। एनडीए की बैठक में जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, आजसू प्रमुख सुदेश महतो, आरएलडी के जयंत चौधरी, जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, एलजेपी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान, अपना दल (सोनेलाल) की नेता अनुप्रिया पटेल और हम के नेता जीतनराम मांझी शामिल हैं।
इसमें नरेंद्र मोदी को औपचारिक तौर पर नेता चुना जाएगा। इसके बाद 8 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

Previous
Next

Related Posts