करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव ने जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा की इंदु देवी जाटव को 98 हजार से अधिक वोटों से हराया है। मतगणना के दौरान भाजपा प्रत्याशी इंदु देवी जाटव बीच में ही गिनती छोड़कर घर चली गई।
करौली के गवर्नमेंट कॉलेज और गर्ल्स कॉलेज में हुई काउंटिंग में कांग्रेस प्रत्याशी को 5 लाख 30 हजार 11 वोट मिले और भाजपा प्रत्याशी को 4 लाख 31 हजार 66 वोट मिले हैं। कांग्रेस के भजनलाल जाटव 98 हजार 945 वोटों से विजयी घोषित किए गए हैं। बसपा के विक्रम सिंह को 14 हजार 112 मत मिले हैं। करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 75 हजार 352 मतदाता हैं। इनमें 9 लाख 79 हजार 618 मतदाताओं ने मतदान किया था।
जीत के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी नीलाभ सक्सेना और पर्यवेक्षक ने कांग्रेस विधायकों की मौजूदगी में भजनलाल जाटव को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को लेकर पुलिस का काफिला जब मतगणना स्थल से बाहर निकला तो कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थकों ने माल साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।