Saturday, 15 March 2025

Lok Sabha Election 2024 LIVE: भ्रष्टाचारियों को तो जेल में जाना ही पड़ेगा। यह तो मोदी की गारंटी है


Lok Sabha Election 2024 LIVE: भ्रष्टाचारियों को तो जेल में जाना ही पड़ेगा। यह तो मोदी की गारंटी है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने सबसे बड़ा पाप किया है। उन्होंने इस पाप का खुलासा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में तुष्टिकरण का गंदा खेल खेला। उन्होंने कहा कि तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार के लिए मंदिरों की जमीन को कब्जे में लेने का काम किया। 

गुरुवार को करौली में पीएम गुरुवार को यहां करौली-कैलादेवी मार्ग स्थित सिद्धार्थ सिटी में विजय शंखनाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार ने  ईआरसीपी की योजना को वर्षों से लटका रखा था। भजनलाल सरकार नेअपने 100 दिन की कर योजना में ईआरसीपी के मामले में हरियाणा से एमओयू किया गया है। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के कारण यह सब संभव हो पाया है और आने वाले दिन में यह योजना पूरी होगी और 13 जिलों को पेयजल और सिंचाई का पानी मिलेगा।

पीएम मोदी ने कहा कि यहां रामनवमी की शोभायात्रा पर पत्थर बरसाए जाते थे। जिस राजस्थान के धौलपुर ने अयोध्या में 500 साल के इंतजार के बाद बने भव्य राममंदिर के लिए पत्थर भेजे, उसी राम मंदिर पर कांग्रेस पार्टी के नेता कैसी-कैसी भाषा बोल रहे हैं। इन लोगों ने राम मंदिर की प्रतिष्ठा का बहिष्कार तक किया।

पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए मेरा पल-पल आपके नाम है, हर पल देश नाम है। इसलिए कहता हूं, करौली बता रहा 4 जून 400 पार। राजस्थान कह रहा फिर मोदी सरकार। राजस्थान के हर घर पानी पहुंचेगा, यह मोदी की गारंटी है। कांग्रेस युवाओं की सरकारी नौकरी में लूट के मौके तलाशती है। पेपर लीक की फैक्ट्री तैयार कर दी थी।

पीएम मोदी ने कहा कि मैंआराम करने या मौज मस्ती करने के लिए नहीं पैदा हुआ हूं। उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी है तो दूसरी तरफ भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए निकले हुए हैं। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि भ्रष्टाचारियों को तो जेल में जाना ही पड़ेगा। यह तो मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान में आकर कहते हैं कि 370 धारा हटाने से राजस्थान को क्या मतलब है इस पर पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को समझ लेना चाहिए कि राजस्थान का कश्मीर से क्या मतलब है उन्होंने कहा कि यहां के गांव में शहीद जवान है और लोग जानते हैं कि उसे कश्मीर के लिए शहीद हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को हर बूथ जीतने का काम करना है। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करते हुए कहा कि आठ दिन बाकी हैं इसके लिए अब जीत के लिए सक्रिय होकर काम करना पड़ेगा। उन्होंने युवाओं सेकहा कि आप लोगों को मोदी का एक काम करना हैजो चुनाव का नहीं है व्यक्तिगत है। उन्होंने कहा कि आप सभी को अपने क्षेत्र के हर घर में जाकर कहना है कि मोदी जी आए थे और उन्होंने नमस्कार भेजी है। यह काम जरूर जरूर कर देना। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करौली की गुरुवार को विजय शंखनाद चुनावी सभा को सीधे लाइव देख सकते हैं। इसके लिए राजस्थान के पंछी डिजिटल वेबसाइट ने आपको सीधे जोड़ने का प्रयास किया है….

Previous
Next

Related Posts