भीलवाड़ा के गुलाबपुरा थाने में तैनात पुलिस के हेड कांस्टेबलराम केदार मीणा ने आत्महत्या कर ली है। अलवर के रहने वाले मीणा के आत्महत्या के पीछे पारिवारिक क्लेश का संदेह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर जांच कर रही है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा कि अज्ञात कारणों से पुलिसकर्मी राम केदार ने आत्महत्या की। मृतक राम केदार रात को ड्यूटी करने के बाद थाना परिसर में ही स्थित पुलिस क्वार्टर में गया था फिर सोमवार सुबह वापस ड्यूटी पर आना था, लेकिन वह नहीं आया। जिसके बाद सहयोगी पुलिसकर्मी मौके पर उसके क्वार्टर पहुंचे तो वहां उसे मृत अवस्था में पाया।
सूचना मिलते ही पुलिस महकमें में शोक की लहर फैल गई है। वहीं, जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे। मृतक राम केदार अलवर निवासी है। पुलिस के आला अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी है। परिजनों के गुलाबपुरा पहुंचने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
पुलिस ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल की पत्नी और बच्चे बांदीकुई (दौसा) में रहते हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है।