करौली जिले की डीएसटी और थाना सदर हिंडौन पुलिस की टीम ने अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन फ्लैश आउट के अंतर्गत 75 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी बाबूलाल मीना (40) निवासी थाना सदर हिंडौन एवं भूपेंद्र गुर्जर (32) व जितेंद्र सिंह गुर्जर (21) निवासी थाना सलेमपुर जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। जब्त स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 7:50 लाख रुपए है।
एसपी सुमित मेहरडा ने बताया कि नशे के सौदागरों पर अंकुश लगाने जिले में ऑपरेशन फ्लैश आउट चलाया जा रहा है। समस्त सीओ, एसएचओ सहित साइबर सेल व स्पेशल टीम इस व्यवसाय में लिप्त लोगों को चिन्हित कर उन पर निगरानी रख रही है।
गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि सलेमपुर निवासी जितेंद्र गुर्जर मादक पदार्थ लेकर बिना नंबरी बाइक से आ रहा है। सूचना पर एसएचओ कैलाश चंद्र एवं डीएसटी प्रभारी एएसआई रामवीर सिंह मय टीम द्वारा बरगमां रोड़ पर नाकाबन्दी की गई। इस दौरान एक बोलेरो सती माता मंदिर परिसर में चली गई, जिस पर टीम ने नजर रखी। कुछ देर में एक बिना नंबरी बाइक से जितेंद्र सिंह गुर्जर व भूपेंद्र सिंह गुर्जर आये।
बाइक पर आए जितेंद्र सिंह की तलाशी में 6 ग्राम एवं भूपेंद्र सिंह की तलाशी में 60 ग्राम स्मैक बरामद की गई। मंदिर परिसर में गए बोलेरो सवार बाबूलाल मीना को भी पुलिस ने डिटेन कर लिया। जिसकी तलाशी में भी 9 ग्राम स्मैक मिली। भूपेंद्र सिंह ने अपने भाई राजबहादुर उर्फ राज कसाना से स्मैक बाबूलाल मीणा को देने के लिए लाना बताया।
स्मैक तस्करी के आरोप में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पुलिस की टीम इस कारोबार में लिप्त अन्य लोगों के बारे में कड़ाई से पूछताछ कर रही है। जिसमें अन्य तस्करों के नाम आने की संभावना है।