करौली जिले के थाना मासलपुर क्षेत्र से 3 महीने पहले अगवा की गई नाबालिग बालिका को पुलिस ने कर्नाटक के हसन जिले से दस्तयाब कर मुख्य आरोपी दिनेश गुर्जर निवासी बरवतपुरा थाना मासलपुर को अपहरण एवं गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि नाबालिक को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर के निर्देशानुसार उसके पिता को सुपुर्द किया गया। गिरफ्तार आरोपी की दस्तयाबी के लिए 5000 रुपये का इनाम घोषित है। मामले में सीओ करौली अनुज शुभम द्वारा अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
एसपी श्रीमती गुप्ता ने बताया कि 24 सितंबर को थाना मासलपुर पर नाबालिक बालिका के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जांच में अपहरण दिनेश गुर्जर द्वारा किया जाना सामने आने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश जैफ व अनुज शुभम के सुपरविजन में थाना मासलपुर, सदर, मामचारी, डीएसटी व साइबर सेल से अलग-अलग टीमों का गठन किया गया।
गठित टीम लगातार अपहर्ता और आरोपी की तलाश कर रही थी। इसके लिए करौली, धौलपुर, दोसा, जयपुर, जोधपुर, जालौर, सिरोही, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश में आरोपी के छुपने के सन्दिग्ध ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। सभी जगह के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। इसी दौरान 15 दिसंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि नाबालिक और आरोपी दिनेश गुर्जर कर्नाटक के हसन जिले में है।
इस सूचना पर एसएचओ मासलपुर श्याम सुंदर चौधरी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल परमजीत सिंह, कांस्टेबल बृजेश, महिला कांस्टेबल ममता और साइबर सेल से पुष्पेंद्र सिंह की टीम गठित की गई। 18 दिसंबर को टीम हसन जिले से नाबालिग को और आरोपी दिनेश गुर्जर को हसन जिले के वानावाडा से दस्तयाब किया। जिन्हें थाना मासलपुर लाया गया। अपहर्ता को पिता को सुपुर्द कर आरोपी को आईपीसी व पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया गया।