Thursday, 19 September 2024

विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 17 या 18 जनवरी को, राज्यपाल कलराज मिश्र मनोनीत करेंगे प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों की पहले होगी शपथ


विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव 17 या 18 जनवरी को, राज्यपाल कलराज मिश्र मनोनीत करेंगे प्रोटेम स्पीकर, नवनिर्वाचित विधायकों की पहले होगी शपथ

राजस्थान विधानसभा केअध्यक्ष का चुनाव 16 या 17 जनवरी को चुनाव होगा। इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र प्रोटेम स्पीकर को शपथ दिलाएंगे। प्रोटॉन स्पीकर मंत्रिमंडल सिफारिश के आधार पर विधानसभा का सत्र आहूत किया जाएगा।

सत्र के पहले दिन मुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के सदस्य सहित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। विधायकों की शपथ पूरी होने के बाद प्रोटॉन स्पीकर विधानसभा अध्यक्ष चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की जाएगी। इस चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी वासुदेव देवनानी नामांकन दाखिल करेंगे। प्रोटेम स्पीकर की अगुवाई में विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव होंगे और उसमें अगर कांग्रेस की प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया तो वासुदेव देवनानी को सर्वसम्मति से विधानसभा का अध्यक्ष घोषित किया जाएगा।

अध्यक्ष के निर्वाचन के बाद विधानसभा की कार्रवाई राज्यपाल की अभिभाषण तक के लिए स्थगित कर दी जाएगी। 7 दिन बाद राज्यपाल राज्यपाल अभिभाषण  एक या दो फरवरी को होगाऔर इसी के साथ ही विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो जाएगा। फिलहाल प्रोटेम स्पीकर बनने तक विधानसभा अध्यक्ष  डॉ. सीपी जोशी कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करते रहेंगे।

Previous
Next

Related Posts