ईस्टर्न कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) पर गंगापुर निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार रामकेश मीणा के नेतृत्व में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का गुरुवार को गंगापुर में विरोधकर काले झंडे दिखाए।
अचानक हुए इस प्रदर्शन को लेकर सुरक्षाकर्मी हक्के बक्के रह गए उन्होंने तत्काल विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जल शक्ति मंत्री शेखावत को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वहां से निकाला गया।
ERCPको राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने हेतु केंद्रीय जल संसाधन मंत्री @gssjodhpur का सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं,ERCP मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। ये भाजपा की नीति है13 जिलो के लोग पानी माँग रहे हैऔर आप उन को जेलो में डलवा रहे है pic.twitter.com/yTRLaepoLw
— Ramkesh Meena MLA (@Ramkeshmeenainc) August 24, 2023
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत को ईआरसीपी पर खुली बहस की चुनौती दी" और कहां की, "जयपुर में सचिवालय, विधानसभा या अल्बर्ट हॉल के सामने खुला मंच लगा लें, वे सिद्ध करेंगे कि राजस्थान सरकार ईआरसीपी योजना को लेकर राजनीतिक पाप कर रही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परियोजना के नाम पर 10 जिलों के प्यासे कंठों पर राजनीति सीएम गहलोत की सरकार कर रही है ।