Saturday, 15 March 2025

सीएम गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के नेतृत्व में इआरसीपी को लेकर शेखावत को दिखाए काले झंडे


सीएम गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के नेतृत्व में इआरसीपी को लेकर शेखावत को दिखाए काले झंडे

ईस्टर्न कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) पर गंगापुर निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार रामकेश मीणा के नेतृत्व में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का गुरुवार को  गंगापुर में विरोधकर काले झंडे दिखाए।  

अचानक हुए इस प्रदर्शन को लेकर सुरक्षाकर्मी हक्के बक्के रह गए उन्होंने तत्काल विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। इसके बाद जल शक्ति मंत्री शेखावत को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वहां से निकाला गया।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत को ईआरसीपी पर खुली बहस की चुनौती दी" और  कहां की, "जयपुर में सचिवालय, विधानसभा या अल्बर्ट हॉल के सामने खुला मंच लगा लें, वे सिद्ध करेंगे कि राजस्थान सरकार ईआरसीपी योजना को लेकर राजनीतिक पाप कर रही।  उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परियोजना के नाम पर 10 जिलों के प्यासे कंठों पर राजनीति  सीएम गहलोत की सरकार कर रही  है ।

    Previous
    Next

    Related Posts