राज्यपाल कलराज मिश्र नवनियुक्त हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस पंकज मिथल को शुक्रवार को शाम 4:00 बजे शपथ दिलाएंगे। शुक्रवार को जयपुर जयपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई है। हाई कोर्ट और सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश के साथ आने वाले मेहमानों का इंतजाम भी किया जा रहा है ।
केंद्र सरकार ने बुधवार को मुख्य न्यायाधीश पंकज मिथल को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट से राजस्थान हाई कोर्ट में स्थानांतरित करने की अधिसूचना जारी कर दी गई।
जस्टिस पंकज मित्तल ने 4 जनवरी 2021 को जम्मू कश्मीर और लद्दाख में मुख्य न्यायाधीश की शपथ ली थी।