राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने झालावाड़ हादसे के बाद भरतपुर में स्वागत को लेकर उठे विवाद पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि 36 साल से माला नहीं पहनी है और जब तक मथुरा में श्रीकृष्ण मंदिर नहीं बनता, तब तक नहीं पहनेंगे। भरतपुर में बच्चों द्वारा ढोल बजाने और पंखुड़ियां फेंकने की बात पर उन्होंने कहा कि तुरंत बंद करवाया। उन्होंने पिपलोदी जाकर पीड़ितों से मुलाकात की और कहा कि ऐसे समय में स्वागत की कल्पना भी नहीं की जा सकती।