झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के मनपसंद गांव में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के चलते राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पीपलोदी की छत गिरने से 4 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हुए। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि यह अत्यंत दुःखद घटना है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और तत्काल शासन सचिव, शिक्षा को घटनास्थल के लिए रवाना किया। राहत व बचाव कार्य जारी है।