सपोटरा से भाजपा विधायक हंसराज मीना ने पूर्व मंत्री रमेश चंद मीना पर अपने छह भाइयों को नयागांव में नियमविरुद्ध पट्टे दिलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इन पट्टों पर दुकानें बनाकर व्यापार हो रहा है। विधायक ने विधानसभा में मामला उठाया, जिस पर पंचायतीराज मंत्री ने एसीबी में FIR, पट्टे निरस्तीकरण और सरपंच पर कार्रवाई की घोषणा की है। रमेश मीना ने आरोपों को निराधार बताया और जमीन को पुश्तैनी बताया। साथ ही विधायक पर खुद भ्रष्टाचार करने का पलटवार किया।