Saturday, 26 July 2025

सीकर: खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन समारोह में हंगामा, विधायक-भाजपा नेता के बीच तीखी नोकझोंक

0
1

सीकर जिले के खाटूश्यामजी सदर थाने के उद्घाटन समारोह में कांग्रेस विधायक वीरेंद्र सिंह और भाजपा नेता गजानंद कुमावत के बीच फीता काटने को लेकर विवाद हो गया। आईजी द्वारा कुमावत को कैंची देने पर विधायक ने आपत्ति जताई और कार्यक्रम का बहिष्कार किया। उन्होंने इसे जनप्रतिनिधियों का अपमान बताया, जबकि कुमावत ने इसे विधायक की "इगो" बताया। घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और पुलिस ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी। विवाद से कार्यक्रम की गरिमा प्रभावित हुई।