राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को प्रश्नकाल के दौरान दिव्यांग कर्मचारियों के लिए बड़ी घोषणा की गई। बीजेपी विधायक फूल सिंह मीणा के सवाल के जवाब में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि राज्य सरकार दिव्यांगों को प्रमोशन में 4 फीसदी आरक्षण देगी। मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में 30 जून 2016 से नोशनल प्रमोशन का लाभ दिया जा रहा है। सरकार ने वित्त विभाग से इसके आर्थिक प्रभाव का ब्योरा मांगा है, जिसके बाद नीतिगत फैसला लिया जाएगा।