



जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के प्रोड्यूसर और टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने अगले वर्ष होने वाले 20 वां जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तिथियों की आधिकारिक घोषणा कर दी है। JLF-2027 का आयोजन 14 जनवरी से 18 जनवरी 2027 तक किया जाएगा।
संजॉय रॉय ने समापन के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह घोषणा करते कहा कि 20 वां जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल भी होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में ही आयोजित होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 20 वां जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को 14 जनवरी मकर संक्रांति पड़ेगी ऐसे में आयोजन स्थल परपतंगबाजी का विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। जिससे कि देश-विदेश के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, विचारक,, कलाकार और साहित्य प्रेमी को पतंगबाजी के उत्सव की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा साहित्यिक महोत्सव माने जाने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में हर वर्ष देश-विदेश के प्रतिष्ठित लेखक, कवि, विचारक, राजनेता, कलाकार और साहित्य प्रेमी बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं। उन्होंने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल केवल एक साहित्यिक आयोजन नहीं, बल्कि विचारों, संवाद और विविध संस्कृतियों के आदान-प्रदान का वैश्विक मंच बन चुका है। आगामी संस्करण में भी साहित्य, राजनीति, समाज, कला, इतिहास, तकनीक और समकालीन मुद्दों पर सार्थक संवाद देखने को मिलेंगे।
प्रोड्यूसर और टीमवर्क आर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संजॉय के. रॉय ने कहा कि हर वर्ष की तरह JLF-2027 में भी देश-विदेश की प्रमुख साहित्यिक आवाज़ों की भागीदारी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगीत प्रस्तुतियां और विशेष संवाद सत्र आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में कई नवाचार किए गए हैं और बाहर के लोग भी यहां के बेहतर प्रबंधन को देखने के लिए आते हैं कि आखिर यहां पर किस प्रकार से आयोजन किया जाता है।