Sunday, 11 January 2026

पत्रकार कॉलोनी सड़क हादसा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल


पत्रकार कॉलोनी सड़क हादसा: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने एसएमएस अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। पत्रकार कॉलोनी में बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में घायल लोगों का हाल जानने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ एसएमएस अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों की कुशलक्षेम पूछी और चिकित्सकों को समुचित व त्वरित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से बातचीत कर उन्होंने घायलों के इलाज की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा एवं प्रदेश महामंत्री भूपेन्द्र यादव भी उनके साथ उपस्थित रहे।

भाजपा नेताओं ने घायलों और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया।

    Previous
    Next

    Related Posts