जयपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर मर्डर केस में अब तक न्याय नहीं मिलने और राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह से अपेक्षा है कि वे अपनी “राजनीतिक चुप्पी” तोड़ें और बताएं कि कन्हैयालाल के परिवार को न्याय कब मिलेगा। उन्होंने सवाल किया कि गृह मंत्रालय के अधीन नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने घटना की रात ही यह केस राजस्थान पुलिस से ले लिया था, फिर भी इतने समय बाद तक न्याय क्यों नहीं मिला और पीड़ित परिवार क्यों भटक रहा है।
गहलोत ने चुनाव के दौरान मुआवजे को लेकर किए गए दावों पर भी गृह मंत्री को घेरा। उन्होंने लिखा कि चुनाव में 5 लाख बनाम 50 लाख का असत्य बोलकर भ्रम फैलाया गया, लेकिन कन्हैयालाल के परिवार ने खुद सच्चाई सामने रख दी कि उन्हें 50 लाख रुपए का मुआवजा और दोनों पुत्रों को सरकारी नौकरी मिली थी। गहलोत ने कहा कि इस तरह के बयानों से जनता को गुमराह किया गया।
राजस्थान की कानून व्यवस्था पर तीखा हमला बोलते हुए गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कानून का इकबाल खत्म हो चुका है। रंगदारी, रेप और माफियाराज से जनता त्रस्त है और बजरी माफिया रोज हत्याएं कर रहा है। उन्होंने कहा कि हालात इतने खराब हैं कि दूसरे राज्यों की पुलिस यहां आकर कार्रवाई कर रही है और मुख्यमंत्री यह कह रहे हैं कि राजस्थान पुलिस को जानकारी ही नहीं है। गहलोत ने गृह मंत्री से भाषणों से परे हटकर राजस्थान की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर जवाब देने की मांग की।


