Sunday, 11 January 2026

जयपुर में 9000 नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को अमित शाह ने सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले– योग्यता से मिली नौकरी, सिफारिश नहीं


जयपुर में 9000 नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को अमित शाह ने सौंपे नियुक्ति पत्र, बोले– योग्यता से मिली नौकरी, सिफारिश नहीं

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जयपुर स्थित राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित भव्य समारोह में 9000 नव नियुक्त कॉन्स्टेबलों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। शाह ने अपने संबोधन की शुरुआत “राम-राम” से करते हुए कहा कि आज जिन 9000 युवाओं को नियुक्ति मिली है, वह किसी सिफारिश से नहीं बल्कि पूरी तरह योग्यता और पारदर्शी प्रक्रिया के आधार पर मिली है। उन्होंने कहा कि कोई भी राज्य तभी प्रगति कर सकता है, जब वहां नियुक्तियां निष्पक्ष और पारदर्शिता से हों।

अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में वर्तमान सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को भरोसेमंद बनाया है और पेपर लीक जैसी समस्याओं से युवाओं को निजात दिलाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सराहना करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय चले आ रहे पेपर लीक के सिलसिले को समाप्त कर युवाओं के भविष्य को सुरक्षित किया गया है। शाह ने कहा कि मेहनत और ईमानदारी से चयनित पुलिसकर्मी ही कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाते हैं।

कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री ने रतन नगर पुलिस थाना को सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाना का पुरस्कार मिलने का उल्लेख करते हुए राजस्थान पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण, अनुशासन और ईमानदारी के साथ राजस्थान पुलिस देश के लिए एक आदर्श बन रही है। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्षऔर सांसद मदन राठौड़ राज्य सरकार के मंत्री, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में नव नियुक्त कॉन्स्टेबल उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts