Friday, 09 January 2026

नागौर के सुरपालिया बाइपास पर भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो–बस की टक्कर में तीन की मौत, पांच गंभीर घायल


नागौर के सुरपालिया बाइपास पर भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो–बस की टक्कर में तीन की मौत, पांच गंभीर घायल

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह घने कोहरे के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सुरपालिया बाइपास के पास स्कॉर्पियो और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

प्रत्यक्ष जानकारी के अनुसार सुबह के समय क्षेत्र में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता बेहद कम थी। इसी कारण स्कॉर्पियो और बस की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर पड़े।

हादसे की सूचना मिलते ही सुरपालिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को तुरंत नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण घना कोहरा और कम दृश्यता बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और प्रशासन ने वाहन चालकों से कोहरे के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने की अपील की है।

    Previous
    Next

    Related Posts