Friday, 09 January 2026

जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग से मरीज ने लगाई छलांग, मौत


जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग से मरीज ने लगाई छलांग, मौत

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर के सवाई मानसिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग (एसएसबी) में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। नेफ्रोलॉजी विभाग में भर्ती एक युवक ने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी। युवक सीधे नीचे पोर्च में आकर गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

सुरक्षा गार्ड और अस्पताल कर्मियों ने तत्काल युवक को पास स्थित ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हंसराज जाट (35) के रूप में हुई है, जो टोंक जिले का निवासी था।

जानकारी के अनुसार हंसराज जाट का कुछ समय पहले किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। ट्रांसप्लांट के बाद कुछ चिकित्सकीय दिक्कतें आने पर वह एसएमएस हॉस्पिटल की सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग में भर्ती था। गुरुवार सुबह वह अचानक बिल्डिंग की रेलिंग के पास पहुंचा और नीचे कूद गया। युवक के गिरने से पोर्च में खून फैल गया, हालांकि उस समय वहां कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग के अधीक्षक नचिकेत व्यास ने बताया कि मरीज हंसराज जाट किडनी ट्रांसप्लांट का केस था। उनका ट्रांसप्लांट सफल रहा था, लेकिन बाद में कुछ दिक्कतों के चलते उन्हें भर्ती किया गया था।
वहीं डॉक्टर धनंजय ने बताया कि हंसराज का लगभग दो महीने पहले सफल ट्रांसप्लांट हुआ था और करीब एक महीने तक किडनी सामान्य रूप से काम कर रही थी। पिछले दो-तीन दिनों से उन्हें कुछ समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों के अनुसार उनके व्यवहार में किसी तरह का असामान्य बदलाव नहीं देखा गया था।

    Previous
    Next

    Related Posts