



भीलवाड़ा जिले में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कलेक्ट्रेट परिसर और एसपी ऑफिस के बेहद नजदीक दिनदहाड़े एक युवती का अपहरण कर लिया गया। यह वारदात एसपी ऑफिस से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लैक स्कॉर्पियो में सवार कुछ लोग युवती को जबरन खींचते हुए गाड़ी में डालकर तेज रफ्तार में फरार हो गए। घटना के समय मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने युवती को बचाने और वाहन रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया और मौके से भाग निकले।
बताया जा रहा है कि पीड़िता एसपी ऑफिस में अपनी जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग को लेकर शपथ पत्र देने पहुंची थी। युवती को पहले से ही किसी अनहोनी की आशंका थी, लेकिन एसपी ऑफिस के बाहर ही उसके साथ यह वारदात हो गई।
पीहर पक्ष पर लगे गंभीर आरोप
मामले में युवती के ससुराल पक्ष ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि युवती अपने प्रेमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। आरोप है कि युवती के पीहर पक्ष को यह रिश्ता स्वीकार नहीं था और इसी कारण उसे लगातार धमकियां दी जा रही थीं।
जबरन गाड़ी में ले जाने का आरोप
ससुराल पक्ष का दावा है कि जिस ब्लैक स्कॉर्पियो में युवती को जबरन ले जाया गया, उसमें उसके पीहर पक्ष के लोग ही सवार थे। बताया गया कि जैसे ही युवती एसपी ऑफिस पहुंची, उसी दौरान उसके परिजन वहां आ गए और उसे जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए।
इलाके में दहशत का माहौल
घटना के बाद कलेक्ट्रेट और एसपी ऑफिस परिसर में हड़कंप मच गया। दिनदहाड़े पुलिस मुख्यालय के पास इस तरह की वारदात से आमजन में दहशत का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पुलिस कार्यालय के इतने पास से अपहरण हो सकता है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा कितनी पुख्ता है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।