Monday, 29 December 2025

मन की बात की 129 वीं कड़ी में पीएम मोदी का संदेश: युवा शक्ति से दुनिया को भारत से उम्मीद, 2026 नए संकल्पों का वर्ष


मन की बात की 129 वीं कड़ी में पीएम मोदी का संदेश: युवा शक्ति से दुनिया को भारत से उम्मीद, 2026 नए संकल्पों का वर्ष

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम की 129वीं कड़ी के माध्यम से देशवासियों को संबोधित किया। यह वर्ष 2025 की अंतिम कड़ी थी। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने वर्ष 2025 में देश द्वारा अंतरिक्ष, विज्ञान, तकनीक, खेल, पर्यावरण और सांस्कृतिक क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत नए आत्मविश्वास के साथ वर्ष 2026 में प्रवेश करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में 2026 एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की युवा शक्ति आज देश की सबसे बड़ी ताकत है और इसी कारण पूरी दुनिया को भारत से बड़ी उम्मीदें हैं। युवा अपनी मेहनत, नवाचार और रचनात्मक सोच से राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026’ का आयोजन किया जाएगा, जिससे युवाओं को अपने विचार और सुझाव साझा करने का मंच मिलेगा।

प्रधानमंत्री ने प्रयागराज में महाकुंभ आयोजन, अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण, स्मार्ट इंडिया हैकेथॉन-2025, गीतांजलि आईआईएससी कार्यक्रम, मणिपुर में सौर ऊर्जा से बिजली समाधान, बांस शिल्प, फूलों की खेती से महिलाओं की आत्मनिर्भरता, जम्मू-कश्मीर की सांस्कृतिक विरासत और कच्छ रणोत्सव का भी उल्लेख किया। साथ ही उन्होंने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए ओडिशा की स्वतंत्रता सेनानी पार्वती गिरि का उदाहरण प्रस्तुत किया।

प्रधानमंत्री ने भारतीय भाषाओं के वैश्विक प्रसार, काशी-तमिल संगमम जैसे आयोजनों और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर भी जोर दिया। उन्होंने एंटीबायोटिक दवाओं के अनावश्यक उपयोग पर चिंता जताते हुए डॉक्टर की सलाह के बिना इनके सेवन से बचने और नियमित व्यायाम को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पर आमजन के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2025 में राजस्थान सहित पूरे देश ने विकास और उपलब्धियों के नए आयाम स्थापित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ देश की प्रगति पर गर्व करने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला कार्यक्रम है।

कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. गोपाल शर्मा, पूर्व विधायक रामलाल शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts