


Do listen to this month’s #MannKiBaat.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 28, 2025
https://t.co/rYkLmmxeTM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ आज रविवार को अपने 129वें एपिसोड के साथ प्रसारित होगा। यह एपिसोड वर्ष 2025 का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम भी है, जिसे लेकर श्रोताओं में खास उत्सुकता देखी जा रही है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम में देश की वर्ष 2025 की प्रमुख उपलब्धियों, जनभागीदारी से जुड़े प्रयासों और विभिन्न क्षेत्रों में सामने आए संघर्षों पर चर्चा कर सकते हैं।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नए साल 2026 को लेकर देश के सामने मौजूद चुनौतियों, संभावनाओं और विकास के रोडमैप पर भी अपने विचार साझा कर सकते हैं। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री अक्सर सामाजिक पहल, नवाचार, युवाओं की भूमिका, महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भर भारत और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विषयों पर संवाद करते हैं।
वर्ष के अंतिम एपिसोड में प्रधानमंत्री का संदेश आने वाले वर्ष के लिए प्रेरणा और दिशा देने वाला माना जा रहा है। देशभर में यह कार्यक्रम आकाशवाणी, दूरदर्शन और विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर प्रसारित किया जाएगा।