


मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को भरतपुर जिले के लुधावई ग्राम पहुंचकर बड़ा हनुमान मंदिर के महंत श्री रामदास जी महाराज के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री ने महंत रामदास जी महाराज की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त अनुयायियों से भेंट कर ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महंत श्री रामदास जी महाराज का सम्पूर्ण जीवन भक्ति, त्याग, करुणा और सनातन धर्म के मूल्यों की सेवा में समर्पित रहा। वे न केवल एक महान संत थे, बल्कि असंख्य श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक पथप्रदर्शक और प्रेरणास्रोत भी रहे। उनके सान्निध्य में लोगों को आध्यात्मिक शांति, संस्कार और सेवा भाव की प्रेरणा मिलती रही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामदास जी महाराज के निधन से धार्मिक और सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। उनका तपस्वी जीवन और धर्म के प्रति निष्ठा आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव मार्गदर्शक बनी रहेगी। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी उपस्थित रहे।