Monday, 29 December 2025

धीरूभाई अंबानी जयंती की पूर्व संध्या पर रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप के नतीजे घोषित, 5,100 छात्रों का चयन


धीरूभाई अंबानी जयंती की पूर्व संध्या पर रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप के नतीजे घोषित, 5,100 छात्रों का चयन

रिलायंस के संस्थापक एवं अध्यक्ष रहे धीरूभाई अंबानी की 93 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रिलायंस फाउंडेशन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपनी प्रतिष्ठित अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) स्कॉलरशिप के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष देशभर से 5,000 यूजी और 100 पीजी छात्रों सहित कुल 5,100 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। चयनित यूजी छात्रों को अधिकतम 2 लाख रुपये और पीजी छात्रों को 6 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

यह पहल वर्ष 2022 में की गई उस दीर्घकालिक प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसके तहत रिलायंस फाउंडेशन 10 वर्षों में 50,000 छात्रवृत्तियाँ प्रदान करेगा। अब तक फाउंडेशन 33,471 से अधिक छात्रवृत्तियाँ दे चुका है, जो शिक्षा के क्षेत्र में इसके व्यापक योगदान को दर्शाता है।

इस वर्ष की चयन प्रक्रिया अत्यंत प्रतिस्पर्धी रही। 1.25 लाख से अधिक आवेदनों में से चुने गए छात्र देश के 28 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों से हैं तथा 15,544 शिक्षण संस्थानों का प्रतिनिधित्व करते हैं। यह कार्यक्रम की अखिल भारतीय पहुंच और विविधता को रेखांकित करता है।

रिलायंस फाउंडेशन के अनुसार, चयनित छात्रों में से 83 प्रतिशत ऐसे परिवारों से हैं जिनकी वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है। शैक्षणिक उत्कृष्टता की बात करें तो 97 प्रतिशत यूजी छात्रों ने 12 वीं कक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। यूजी चयन में 48 प्रतिशत छात्राएँ और 52 प्रतिशत छात्र शामिल हैं, जबकि 146 दिव्यांग छात्रों का भी चयन किया गया है। वहीं पीजी स्कॉलरशिप पाने वाले छात्र आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस, रिन्यूएबल एनर्जी और लाइफ साइंसेज़ जैसे भविष्य उन्मुख विषयों में अध्ययन कर रहे हैं।

स्कॉलरशिप केवल वित्तीय सहायता तक सीमित नहीं है। चयनित छात्रों को मेंटरशिप, नेतृत्व विकास कार्यक्रमों और देश-विदेश के पूर्व स्कॉलर्स के मजबूत नेटवर्क से जुड़ने का अवसर भी मिलता है। फाउंडेशन का मानना है कि यह सहयोग युवाओं को बड़े सपने देखने और ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य में योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।

आवेदक scholarships.reliancefoundation.org पर जाकर अपना 17 अंकों का आवेदन संख्या या पंजीकृत ई-मेल आईडी दर्ज कर के अपने परिणाम देख सकते हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts