



जयपुर। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को संबोधित किया। समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ सांसद खेल महोत्सव गांवों और कस्बों के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का सशक्त मंच प्रदान कर रहा है। ऐसे आयोजनों से न केवल छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को अवसर मिलता है, बल्कि खेलों के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण भी बनता है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन खेल संस्कृति को मजबूत करने के साथ-साथ युवाओं को स्वस्थ, अनुशासित और सकारात्मक जीवन शैली की ओर प्रेरित करते हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और प्रत्येक जिले में खेल अकादमियों को सशक्त बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदानों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
समापन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, जयपुर शहर की सांसद मंजू शर्मा, विधायक कैलाश वर्मा, गोपाल शर्मा, बालमुकुंदाचार्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि राजस्थान के युवा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें। इसके लिए खेल अधोसंरचना, प्रशिक्षण, कोचिंग और प्रतियोगिताओं को निरंतर बढ़ावा दिया जा रहा है। सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजनों से खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ रहा है और खेलों को करियर के रूप में अपनाने की सोच भी मजबूत हो रही है।