



अजमेर। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) को कमजोर करने, महात्मा गांधी के नाम को हटाने और रोजगार के कानूनी अधिकार को समाप्त करने की कथित साजिश के विरोध में कांग्रेस की ओर से अजमेर कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन करीब चार घंटे तक चला, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और मनरेगा को पूर्व की तरह प्रभावी रूप से लागू रखने की मांग उठाई गई।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने कहा कि मनरेगा की मूल भावना ग्राम पंचायत आधारित थी, जहां यह तय होता था कि किसे, कहां और कितना काम चाहिए। अब व्यवस्था ऐसी बनाई जा रही है कि ऊपर से चिट्ठी आएगी और जहां मन करेगा, वहीं पैसा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला है, जिसे कांग्रेस किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी। डोटासरा ने आरोप लगाया कि यह दिल्ली की तानाशाही सरकार और डबल इंजन सरकार गरीबों के लिए बने कानूनों को खत्म करने का प्रयास कर रही है।
डोटासरा ने कहा कि मनरेगा देश का पहला ऐसा कानून था, जिसमें काम मांगने पर रोजगार देने की गारंटी थी, लेकिन अब न केवल इसका नाम बल्कि इसकी आत्मा भी खत्म की जा रही है। राज्य सरकारों पर आर्थिक बोझ डालकर केंद्र सरकार ने सबसे बड़ा बदलाव यह किया है कि अब काम देना है या नहीं देना, यह भी सरकार की मर्जी पर छोड़ दिया गया है। इससे मनरेगा एक अधिकार नहीं बल्कि केवल एक योजना बनकर रह गई है। कांग्रेस इसके खिलाफ पूरी ताकत से संघर्ष करेगी।
इस दौरान डोटासरा ने केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कमी के चलते ऐसे लोगों को जिताया गया, जिन्हें जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने अफसरों को लेकर भी बयान देते हुए कहा कि जनता के काम अब फेसटाइम नहीं, सामान्य कॉल पर भी नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन प्रशासन को जवाबदेह बनना ही पड़ेगा।
प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा से गांवों और किसानों का विकास हुआ है। यह योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और करोड़ों गरीबों को रोजगार की गारंटी देती है। शहर अध्यक्ष डॉ. राजकुमार जयपाल, देहात अध्यक्ष विकास चौधरी, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती, पूर्व आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौर,पूर्व देहातअध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि आज से अजमेर जिले में भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आजादी की लड़ाई में भी कांग्रेस के साथ नहीं थी और आज महात्मा गांधी के नाम पर राजनीति कर रही है, जो शर्मनाक है। वहीं विकास चौधरी ने कहा कि मनरेगा की आत्मा को मारने का काम किया गया है। उन्होंने भाजपा पर भगवान राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि राम उनके सीने में हैं, लेकिन भाजपा केवल वोट की राजनीति कर रही है।