Monday, 22 December 2025

जोधपुर में भीषण सड़क हादसा: मूंगफली से भरे ट्रक में आग, ड्राइवर जिंदा जला; भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर 5 किमी जाम


जोधपुर में भीषण सड़क हादसा: मूंगफली से भरे ट्रक में आग, ड्राइवर जिंदा जला; भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर 5 किमी जाम

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जोधपुर। भारतमाला एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मूंगफली से भरे ट्रक के ड्राइवर की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा रात करीब 9:45 बजे रतन नगर और चंडालिया के बीच हुआ, जब पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रेलर बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गया और कुछ ही मिनटों में दोनों वाहनों में आग लग गई।

ट्रक में मूंगफली भरी होने के कारण आग तेजी से फैल गई। आग की चपेट में आने से ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। भीषण आग में ट्रक की नंबर प्लेट और ड्राइवर का लाइसेंस भी जल गया, जिससे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

हादसे के करीब एक घंटे बाद ओसियां से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन उसमें पानी कम होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने अपने ट्यूबवेल से ट्रैक्टरों के जरिए पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एनएचएआई की ओर से हाईवे पर फायर फाइटिंग की कोई व्यवस्था नहीं है।

घटना के बाद ओसियां थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों ओर करीब 5-5 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका था। सैकड़ों वाहन देर रात तक जाम में फंसे रहे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और एनएचएआई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि मौके पर राहत और बचाव कार्य में भारी देरी हुई।

जानकारी के अनुसार, ट्रेलर में मोरबी (गुजरात) की टाइल फैक्ट्रियों के लिए मिट्टी भरी हुई थी, जो बीकानेर से गुजरात जा रहा था, जबकि मूंगफली से भरा ट्रक पंजाब से गुजरात की ओर जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Previous
    Next

    Related Posts