Monday, 22 December 2025

मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने मानसरोवर थाने में नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को सराहा, डिजिटल पुलिसिंग के नवाचारों की प्रशंसा


मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने मानसरोवर थाने में नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन को सराहा, डिजिटल पुलिसिंग के नवाचारों की प्रशंसा

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

प्रदेश के मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास ने रविवार को पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा के साथ जयपुर के मानसरोवर पुलिस स्टेशन का दौरा कर नवीन आपराधिक कानूनों के क्रियान्वयन तथा डिजिटल पुलिसिंग की आधुनिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।

दौरे के दौरान मुख्य सचिव ने थाना स्तर पर संचालित ई-एफआईआर, ई-साक्ष्य, ई-समन, साइबर अपराधों और महिला अपराधों की ऐप-आधारित निगरानी जैसी व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने मानसरोवर पुलिस स्टेशन को राजस्थान का पूर्णतः डिजिटल “मॉडल पुलिस स्टेशन” बताते हुए इसकी सराहना की।

मुख्य सचिव ने कहा कि मानसरोवर थाना डिजिटल परिवर्तन की दिशा में पुलिस सुधारों का उत्कृष्ट उदाहरण है। तकनीक के प्रभावी उपयोग से पारदर्शिता, त्वरित न्याय और नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग को नई गति मिली है।

उन्होंने पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, जयपुर पुलिस आयुक्त सचिन मित्तल, पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश तथा राजस्थान पुलिस की नेतृत्व टीम को इन नवाचारों के सफल क्रियान्वयन के लिए बधाई दी। इस दौरान उन्होंने पुलिस कार्मिकों एवं अधिकारियों के साथ पुलिस मेस में भोजन भी किया।

    Previous
    Next

    Related Posts