Thursday, 18 December 2025

कोटा में भीषण सड़क हादसा: डग विधायक कालूराम मेघवाल सहित तीन घायल, ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर


कोटा में भीषण सड़क हादसा: डग विधायक कालूराम मेघवाल सहित तीन घायल, ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

कोटा में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सबको दहला दिया। डग विधायक कालूराम मेघवाल जयपुर की ओर जा रहे थे, तभी नांता थाना क्षेत्र में जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उनकी कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और विधायक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार, जयपुर-कोटा हाईवे पर हैंगिंग ब्रिज से कुछ दूरी पर एक मोड़ पर अचानक सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने विधायक की कार को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तीव्र थी कि कार का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और उसमें बैठे लोग गंभीर रूप से झटके से घायल हो गए।

हादसे में विधायक कालूराम मेघवाल की कमर और कंधे में गंभीर चोटें आई हैं। उनके साथ मौजूद गनमैन सुरेश और चालक मनीष भी घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को एंबुलेंस से न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। विधायक डग से जयपुर जा रहे थे। कोटा शहर में मोड़ पर पहुंचते ही सामने से आए अनियंत्रित ट्रक ने कार को सीधी टक्कर मार दी।

विधायक के घायल होने की खबर फैलते ही अस्पताल में समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और हादसे के कारणों की जांच जारी है।

    Previous
    Next

    Related Posts