



अलवर जिले में बुधवार तड़के दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। रैणी थाना क्षेत्र में चैनल नंबर 131.5 के पास एक पिकअप अचानक दूसरे वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप में आग लग गई और चंद ही मिनटों में वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस भीषण हादसे में पिकअप सवार तीन लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली से जयपुर की ओर जा रही पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होते ही आग की लपटों में घिर गई, जिससे अंदर बैठे लोग बाहर नहीं निकल पाए। घटना की सूचना मिलते ही रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया।
मृतकों की पहचान मोहित (निवासी बहादुरगढ़, हरियाणा), दीपेंद्र (निवासी सागर, मध्यप्रदेश) और पदम (निवासी सागर, मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है। वहीं घायल चालक हन्नी (निवासी झज्जर, हरियाणा) है। पुलिस ने पिकअप के नंबर के आधार पर वाहन की पहचान की और मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। तीनों शवों को रैणी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी है।