Monday, 15 December 2025

जयपुर में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही: अभ्यर्थियों को गलत OMR शीट, व्हाइटनर से सुधार का दबाव, अतिरिक्त समय भी नहीं मिला, हंगामा


जयपुर में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही: अभ्यर्थियों को गलत OMR शीट, व्हाइटनर से सुधार का दबाव, अतिरिक्त समय भी नहीं मिला, हंगामा

जयपुर में रविवार को आयोजित सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई। नेशनल स्टूडेंट सोसाइटी फॉर ट्राइबल स्टूडेंट्स द्वारा आयोजित इस परीक्षा में एकलव्य मॉडल स्कूल को सेंटर बनाया गया था, जहां देशभर में 1460 पदों के लिए अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा सुबह 9 बजे शुरू होनी थी, लेकिन अभ्यर्थियों को गलत OMR शीट थमा दी गई।

गलत शीट मिलने पर जब अभ्यर्थियों ने आपत्ति जताई, तो स्कूल प्रबंधन ने सुधार का आश्वासन दिया। लेकिन कुछ देर बाद प्रबंधन व्हाइटनर लेकर पहुंचा और अभ्यर्थियों से OMR शीट पर व्हाइटनर से सुधार करने को कहा। परीक्षा के संदर्भ में व्हाइटनर का उपयोग स्पष्ट रूप से निषिद्ध होता है, ऐसे में अभ्यर्थियों ने इसका विरोध किया और भारी नाराजगी व्यक्त की।

लगभग डेढ़ घंटे की देरी के बाद अभ्यर्थियों को पुराने OMR वापस सौंप दिए गए। परीक्षा का निर्धारित समय 9 से 11:30 बजे तक था, लेकिन व्यवस्थाओं की गड़बड़ी के बावजूद स्कूल प्रबंधन की तरफ से अतिरिक्त समय नहीं दिया गया। 11:30 बजे ही पेपर जमा करवा लिया गया, जिससे अभ्यर्थियों में और आक्रोश फैल गया।

करीब 25 अभ्यर्थियों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि समय पर समाधान नहीं देने, गलत OMR देने और उनके भविष्य से खिलवाड़ करने के लिए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अभ्यर्थियों ने शिकायत दर्ज कर सरकार और भर्ती एजेंसी से इस मामले की तुरंत जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। यह घटना भर्ती परीक्षाओं की विश्वसनीयता पर सवाल उठाती है और परीक्षा केंद्रों की निगरानी व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करती है।

Previous
Next

Related Posts