Monday, 15 December 2025

जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश, CCTV में कैद हुई वारदात: बाइक से आए बदमाश 5 फीट दीवार फांदकर घर में घुसे


जयपुर में प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो जलाने की साजिश, CCTV में कैद हुई वारदात: बाइक से आए बदमाश 5 फीट दीवार फांदकर घर में घुसे

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक प्रॉपर्टी कारोबारी की स्कॉर्पियो गाड़ी को आग लगाने की कोशिश की गई। वारदात पत्रकार कॉलोनी थाना क्षेत्र की है। बाइक पर आए दो बदमाश देर रात प्रॉपर्टी कारोबारी के घर के बाहर पहुंचे और 5 फीट ऊंची दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए। बदमाशों ने बोतल में लाया पेट्रोल स्कॉर्पियो के नीचे छिड़का और उसे आग लगा दी। पूरी घटना घर में लगे CCTV कैमरों में साफ-साफ कैद हो गई।

पीड़ित कारोबारी सोहन लाल शर्मा (39), निवासी नारायण सरोवर, पत्रकार कॉलोनी, ने शनिवार रात करीब 8 बजे थाना पुलिस में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो-एन को पोर्च में खड़ा किया था। शनिवार तड़के करीब 3:30 बजे अचानक वाहन से आग की तेज लपटें उठने लगीं। पोर्च में फैलती रोशनी से परिवार की नींद खुली तो देखा कि गाड़ी के नीचे आग धधक रही है। परिवार ने तुरंत पानी और अन्य साधनों से आग पर काबू पाया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई।

इसके बाद जब CCTV फुटेज देखा गया तो उसमें वारदात की पूरी साजिश सामने आ गई। फुटेज में दिखा कि दो बदमाश बाइक पर आए और घर से कुछ दूरी पर बाइक पार्क कर दी। दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था। उनमें से एक बदमाश दीवार फांदकर घर के अंदर घुस गया, जबकि दूसरा गेट पर निगरानी करता रहा। गेट पर खड़े साथी ने अंदर घुसे बदमाश को पेट्रोल से भरी बोतल थमाई। बदमाश ने स्कॉर्पियो के नीचे पेट्रोल छिड़ककर माचिस से आग लगा दी। गाड़ी में आग पकड़ते ही दोनों दीवार फांदकर वापस बाइक तक पहुंचे और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।

पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार, CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य कैमरों की भी जांच कर रही है। फिलहाल वारदात के पीछे रंजिश, धमकी और अन्य कोणों पर भी जांच की जा रही है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई है और पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है।

Previous
Next

Related Posts