Monday, 15 December 2025

राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2025 अब सिर्फ 14 जिलों में: डमी कैंडिडेट और पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कदम


राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2025 अब सिर्फ 14 जिलों में: डमी कैंडिडेट और पेपर लीक रोकने के लिए सख्त कदम

राजस्थान में होने वाली तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा-2025 को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने बड़ी कार्रवाई की है। भर्ती परीक्षाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने, डमी कैंडिडेट की समस्या रोकने और पेपर लीक मामलों पर लगाम कसने के लिए बोर्ड ने इस बार परीक्षा प्रणाली में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। बोर्ड ने घोषणा की है कि राज्य के 41 जिलों की बजाय अब यह परीक्षा केवल 14 जिलों में आयोजित की जाएगी। सुरक्षा और निगरानी की दृष्टि से लिया गया यह निर्णय अभ्यर्थियों की पहचान की सख्त जांच सुनिश्चित करेगा।

कर्मचारी चयन बोर्ड–जयपुर के अनुसार, पहले जहां बायोमैट्रिक पहचान केवल परीक्षा केंद्रों पर होती थी, अब इसे और कठोर बनाते हुए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान भी बायोमैट्रिक और फेस स्कैन अनिवार्य किया गया है। बोर्ड का मानना है कि यह कदम डमी कैंडिडेट की भागीदारी को लगभग असंभव बना देगा और भर्ती प्रक्रिया की पारदर्शिता को नई मजबूती देगा।

ये 14 जिले बनेंगे परीक्षा केंद्र

कठोर सुरक्षा व्यवस्था और बेहतर निगरानी के उद्देश्य से परीक्षा को सीमित जिलों में आयोजित किया जाएगा। इनमें सात संभाग मुख्यालय शामिल हैं और सात अन्य प्रमुख जिले:अलवर, बारां, बांसवाड़ा, बाड़मेर, श्रीगंगानगर, झुंझुनूं और भीलवाड़ा। शेष 27 जिलों में इस बार परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी, जनवरी में परीक्षा

7,759 पदों के लिए आयोजित इस भर्ती में 9 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बोर्ड अब परीक्षा आयोजन की अंतिम तैयारी में जुटा है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा 17 से 21 जनवरी 2025 के बीच कराई जाएगी। इतने बड़े स्तर पर परीक्षा को देखते हुए बोर्ड किसी भी प्रकार की चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहता। सख्त सुरक्षा व्यवस्था, सीमित जिलों में आयोजन और बायोमैट्रिक सत्यापन के ये नए प्रावधान परीक्षा प्रक्रिया को पहले से अधिक मजबूत और विश्वसनीय बनाएंगे।

Previous
Next

Related Posts