



राजस्थान विधानसभा में सोमवार को एक दिवसीय युवा संसद का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रदेश के सभी 41 जिलों से चयनित छात्र-छात्राएं हिस्सा लेंगे। विधानसभा की ओर से बताया गया कि युवा संसद का सजीव प्रसारण विधानसभा के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस ऐतिहासिक आयोजन को देख सकें। यह कार्यक्रम राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक अध्ययनरत उन विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिनका चयन कई स्तर की प्रक्रिया के बाद हुआ है।
युवा संसद का शुभारंभ सोमवार सुबह 11 बजे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी दीप प्रज्ज्वलन करके करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (राजस्थान शाखा) के सचिव संदीप शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।
युवा संसद के प्रतिभागियों का चयन शिक्षा विभाग के प्रबल कार्यक्रम के तहत किया गया है। अगस्त–सितंबर माह में प्रदेश के सभी 378 ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें विद्यालय स्तर से चयनित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। ब्लॉक स्तर के विजेताओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में भेजा गया, जहां से प्रत्येक जिले से दो छात्र और दो छात्राओं को राज्य स्तर के लिए चुना गया। चयन प्रक्रिया में विद्यार्थियों के जीवन कौशल, वित्तीय साक्षरता, जलवायु परिवर्तन, नागरिकता, नैतिक मूल्यों और टीमवर्क पर विशेष ध्यान दिया गया।
विधानसभा सदन में होने वाली युवा संसद में कुल 164 छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। युवा प्रतिनिधि दो घंटे तक—सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक—“हमारा भविष्य हमारा निर्णय”, “किशोर-किशोरियों के सशक्त भविष्य के लिए मानसिक स्वास्थ्य” और “उचित करियर मार्गदर्शन की आवश्यकता” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राएं विधानसभा की कार्यशैली का प्रत्यक्ष अनुभव करेंगे और महत्वपूर्ण भूमिकाएं भी निभाएंगे। सीकर के छात्र यश गोस्वामी युवा स्पीकर की भूमिका निभाएंगे, बांसवाड़ा के अथर्व जोशी युवा मुख्यमंत्री होंगे, उदयपुर की हिमानी नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में रहेंगी, जबकि डूंगरपुर की मौली भट्ट युवा शिक्षा मंत्री की भूमिका निभाएंगी। यह अनोखा कार्यक्रम युवाओं में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और नेतृत्व गुणों को विकसित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।