Monday, 15 December 2025

भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे: जनसभा स्थगित, अब 15 दिसंबर को रक्तदान–आरोग्य शिविर, 25 दिसंबर तक दिनवार कार्यक्रम तय


भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूरे: जनसभा स्थगित, अब 15 दिसंबर को रक्तदान–आरोग्य शिविर, 25 दिसंबर तक दिनवार कार्यक्रम तय

राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 10 दिसंबर से प्रदेशभर में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। पहले 15 दिसंबर को दो साल की वर्षगांठ पर भव्य राज्य स्तरीय जनसभा आयोजित की जानी थी, लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित राजस्थान दौरे का कार्यक्रम तय नहीं होने के कारण यह निर्णय लिया गया है। जनसभा के लिए नई तारीख केंद्रीय नेतृत्व की सहमति पर निर्भर करेगी। यदि अनुमति मिलती है, तो समारोह 25 दिसंबर को आयोजित हो सकता है, अन्यथा इसे अगले वर्ष जनवरी में बाड़मेर या जयपुर में किया जाएगा।

जनसभा स्थगित होने के बावजूद 15 दिसंबर को अब राज्यभर में रक्तदान शिविर और आरोग्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही रोड सेफ्टी फंड से खरीदे गए वाहनों और एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई जाएगी। राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ भी इसी दिन किया जाएगा। बाकी सभी कार्यक्रम 25 दिसंबर तक पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित किए जाएंगे।

सरकार ने 10 दिसंबर से 25 दिसंबर तक दिनवार विस्तृत कार्यक्रम सूची जारी की है। इसके तहत 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानी दिवस, 11 दिसंबर को राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर, 12 दिसंबर को नवाचार दिवस कॉन्क्लेव और 13 दिसंबर को 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान की शुरुआत की गई। 14 दिसंबर को मंदिरों, स्मारकों और सरकारी संस्थानों में श्रमदान दिवस मनाया जाएगा।

15 दिसंबर को राज्य स्तरीय मुख्य समारोह के स्थान पर अब जनहित कार्यक्रम होंगे, जबकि 16 दिसंबर को राज्य और जिला स्तरीय प्रदर्शनी शुरू होगी। 17 दिसंबर को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी सम्मेलन, 18 दिसंबर को युवा–रोजगार दिवस, और 19 दिसंबर को महिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें कई बड़ी घोषणाएं होने की संभावना है।

20 दिसंबर को किसान सम्मेलन, 21 दिसंबर को पर्यावरण संरक्षण अभियान, 22 दिसंबर को व्यापार संवर्धन दिवस, 23 दिसंबर को एमएसएमई कॉन्क्लेव, 24 दिसंबर को पर्यटन कॉन्क्लेव और नई पर्यटन नीति जारी की जाएगी। कार्यक्रमों की श्रृंखला 25 दिसंबर को राज्य स्तरीय सुशासन दिवस के साथ संपन्न होगी। सरकार का मानना है कि इन कार्यक्रमों के जरिए जनता को दो वर्षों में किए गए कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी व्यापक स्तर पर मिल सकेगी।

Previous
Next

Related Posts