Friday, 12 December 2025

सरकार के दो वर्ष पूर्ण: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा— ‘70% संकल्प 2 साल में पूरे, हमने वादा नहीं— काम करके दिखाया’


सरकार के दो वर्ष पूर्ण: सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा— ‘70% संकल्प 2 साल में पूरे, हमने वादा नहीं— काम करके दिखाया’

ख़बर सुनिए:

0:00
0:00
Audio thumbnail

जयपुर। सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ओटीएस परिसर स्थित नेहरू भवन में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ने “कहा नहीं, बल्कि करके दिखाया है” और यह आंकड़े इसकी पुष्टि करते हैं। संकल्प-पत्र में किए गए 392 वादों में से 274 संकल्प या तो पूरे हो चुके हैं या प्रगति पर हैं, जबकि 5 वर्षों में पूरे किए जाने वाले 70% वादे मात्र 2 साल में पूरे कर दिए गए।

कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, डॉ. प्रेमचंद बैरवा, संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल, मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और डीजीपी राजीव शर्मा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों पर आधारित पुस्तक का विमोचन भी किया।

“नवाचार हर क्षेत्र में जरूरी” — CM

प्रेस ब्रीफिंग में सीएम ने कहा कि आज उनके विधायक दल का नेता चुने जाने के दो वर्ष भी पूरे हुए हैं और संयोग से यह नवाचार दिवस भी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार यह संदेश देते हैं कि सरकार को हर साल जनता के सामने अपने काम का लेखा-जोखा देना चाहिए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, “पहले वर्ष भी हमने जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड रखा था और इस बार भी 2 वर्ष का काम पारदर्शिता के साथ जनता के सामने ला रहे हैं।”

कांग्रेस पर हमला — “ईआरसीपी लटकाकर वोट लिए, हमने काम किया”

मुख्यमंत्री शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर पानी की योजनाओं को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक ईआरसीपी परियोजना को लटकाए रखा और पानी के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति की।

मुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि उनकी सरकार ने पीएम मोदी के सहयोग से रामजल सेतु परियोजना को प्राथमिकता दी और जनवरी 2024 में मध्यप्रदेश व केंद्र सरकार के साथ एमओयू तथा दिसंबर 2024 में एमओए पर हस्ताक्षर किए। परियोजना को गति देने के लिए 26 हजार करोड़ रुपए के कार्यादेश जारी किए जा चुके हैं।

कांग्रेस के राज में युवा परेशान थे

मुख्यमंत्री शर्मा ने युवाओं के मुद्दे पर भी कांग्रेस सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में युवा परेशान और हताश थे। लगातार पेपर लीक के कारण उनके भविष्य पर अंधेरा छा गया था।” पेपर लीक की घटनाओं ने युवाओं में नकारात्मक भावना पैदा कर दी थी। वर्तमान सरकार ने पहली बार पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित करवाईं। युवाओं का भविष्य सुरक्षित करना हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

  • सीएम का कांग्रेस पर हमला: “कांग्रेस काल में कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ गई थीं”

    मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस शासन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछली सरकार के दौरान राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। उन्होंने कहा कि “कांग्रेस के समय में क़ानून की धज्जियां उड़ती थीं—यह किसी से छुपा नहीं है। महिलाओं के साथ बर्बरता हुई। यहां तक कि इनके ही एक मंत्री ने विधानसभा में कहा था कि ‘राजस्थान मर्दों का प्रदेश है’, लेकिन उन्हें बहन-बेटियों का दर्द नहीं दिखा।”

    मुख्यमंत्री शर्मा ने दावा किया कि उनकी सरकार ने पिछले दो वर्षों में कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाया है। “हमारी सरकार ने क़ानून का इक़बाल बुलंद किया, महिलाओं का सम्मान लौटाया और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया। कांग्रेस काल की अराजकता को समाप्त कर राज्य में स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित की गई है।”


    यमुना के पानी पर कांग्रेस ने वादे किए, लेकिन कदम नहीं उठाया”


मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि शेखावाटी के लोग तीन दशक तक यमुना के पानी का इंतजार करते रहे। कांग्रेस ने वादे कर वोट लिए, लेकिन काम नहीं किया। वर्तमान सरकार ने यमुना जल को लेकर एमओयू साइन किया है और अब डीपीआर तैयार की जा रही है।

जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार पर सख्त शब्द — “मगरमच्छ पकड़े हैं, और भी पकड़ेंगे”

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि पिछली सरकार ने जल जीवन मिशन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। पाइपलाइन से लेकर टेंडर तक हर स्तर पर कमीशनखोरी होती थी, जिससे गरीबों को स्वच्छ पानी तक नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने जल जीवन मिशन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। पाइपलाइन से लेकर टेंडर तक हर स्तर पर कमीशनखोरी होती थी, जिससे गरीबों को स्वच्छ पानी तकहमने कहा था कि मछलियां ही नहीं, बड़े मगरमच्छ भी पकड़े जाएंगे। आज वे पकड़े भी गए हैं, जेल भी गए हैं और आगे भी किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।”

Previous
Next

Related Posts