



जयपुर। भाजपा प्रदेश कार्यालय में बुधवार को आयोजित महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, तथा कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भजनलाल सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार की उपलब्धियों, विकास कार्यों और आगामी जनसम्पर्क कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी साझा की।
चतुर्वेदी ने घोषणा की कि राज्यभर में सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से 200 विकास रथ कल दोपहर 1 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा ओटीएस से रवाना किए जाएंगे। ये रथ प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र और पंचायतों तक पहुँचकर दो वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों की जानकारी जनता तक पहुँचाएँगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले दो वर्षों में जनसेवा को सर्वोपरि रखते हुए बजट घोषणाओं को समयबद्ध रूप से लागू किया है और अधिकांश योजनाओं को धरातल पर उतार दिया है। प्रत्येक जिले में प्रभारी मंत्री और स्थानीय नेतृत्व इन कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएंगे, जबकि प्रेस के माध्यम से जिलों में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रमों की नियमित जानकारी साझा की जाएगी।
प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि दो वर्ष पूर्व जनता ने जो विश्वास भाजपा सरकार में जताया था, उसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मूलभूत क्षेत्रों में अभूतपूर्व सुधार किए हैं।
पेयजल योजनाएँ जो वर्षों तक लंबित थीं, उन्हें वर्तमान सरकार ने तत्काल प्रभाव से शुरू कराया और जनता को सीधा लाभ पहुँचाया। उन्होंने राम जल सेतु लिंक, यमुना जल समझौता, जवाई और सेई बांध मरम्मत, और इंदिरा गांधी नहर परियोजना जैसे कार्यक्रमों को जल संकट समाधान की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया।
ऊर्जा क्षेत्र में राजस्थान ने नए रिकॉर्ड स्थापित किए हैं—
सौर और पवन ऊर्जा उत्पादन में उल्लेखनीय बढ़ोतरी,
22 जिलों में किसानों को दिन में बिजली,
और वर्ष 2027 तक पूरे प्रदेश में दिन की बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य।
पटेल ने कहा कि सड़क नेटवर्क के मामले में भी राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है और विपक्ष के पास आलोचना को लेकर कोई तथ्य नहीं, जबकि सरकार के पास उपलब्धियों की लंबी सूची है।
चतुर्वेदी और पटेल दोनों ने कहा कि पिछले दो वर्षों में भजनलाल सरकार ने जिस समर्पण, प्रतिबद्धता और पारदर्शिता के साथ कार्य किया है, उससे राज्य का विकास और अधिक गति प्राप्त करेगा। आने वाले दिनों में विकास रथों के माध्यम से जनता से सीधा संवाद होगा, जिसमें सरकार की योजनाओं और भविष्य के रोडमैप को साझा किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल और श्रवण बागड़ी भी उपस्थित रहे।