Friday, 12 December 2025

प्रवासी राजस्थानी दिवस के अभूतपूर्व आयोजन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को प्रवासी राजस्थानियों की बधाई — निवेश, विकास और वैश्विक साझेदारी पर हुई विस्तृत चर्चा


प्रवासी राजस्थानी दिवस के अभूतपूर्व आयोजन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को प्रवासी राजस्थानियों की बधाई — निवेश, विकास और वैश्विक साझेदारी पर हुई विस्तृत चर्चा

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान पर्यटन, सूचना प्रौद्योगिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि, चिकित्सा और सेवा क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय गति से प्रगति कर रहा है। प्रदेश की भौगोलिक विविधता, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और उद्योग-अनुकूल नीतियाँ इस विकास यात्रा को और सशक्त बनाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी राजस्थानी प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण साझेदार बनकर उभर रहे हैं, और उनके सहयोग से राजस्थान को देश का अग्रणी राज्य बनाने का लक्ष्य साकार होगा।

मुख्यमंत्री शर्मा प्रवासी राजस्थानी दिवस-2025 के ऐतिहासिक आयोजन के बाद सूरत, लंदन, दुबई, सिंगापुर, कंपाला, टोक्यो, दोहा, म्यूनिख, न्यूयॉर्क, भुवनेश्वर, नैरोबी, कोलकाता और दिल्ली चैप्टर्स से आए प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न चैप्टर्स द्वारा प्रस्तुत निवेश प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की और अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निवेशकों को राज्य में हर संभव सहयोग उपलब्ध कराया जाए, तथा सिंगल विंडो क्लीयरेंस के माध्यम से उनके प्रोजेक्ट्स पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता प्रवासी राजस्थानियों के साथ गहरा और स्थायी जुड़ाव बनाना है। इसी उद्देश्य से प्रथम प्रवासी राजस्थानी दिवस का भव्य आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि प्रवासी समुदाय के कल्याण के लिए “राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रवासी राजस्थानी मामलात विभाग” का गठन किया गया है और प्रवासी राजस्थानी नीति भी लागू की गई है। इसके अतिरिक्त, राजस्थान फाउंडेशन को और सशक्त करते हुए 14 नए चैप्टर्स की घोषणा की गई है, जिससे अब कुल चैप्टर्स की संख्या 40 हो गई है।

सीएम शर्मा ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए राज्य सरकार द्वारा किए गए सुधारों का उल्लेख करते हुए कहा कि “राजनिवेश पोर्टल” निवेशकों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित हो रहा है, जिसके माध्यम से उद्यमी मिनटों में ई-रजिस्ट्रेशन कर परियोजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा पा रहे हैं।

प्रवासी राजस्थानियों ने बढ़ते निवेश का भरोसा जताया

विभिन्न चैप्टर्स के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को प्रवासी राजस्थानी दिवस के असाधारण और पहली बार इतने व्यापक पैमाने पर हुए आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम ने विश्वभर में बसे राजस्थानियों को एक मंच प्रदान किया है, जहां वे अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ सके। प्रवासी समुदाय ने राजस्थान में—

  • हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म

  • वेलनेस सेक्टर

  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस

  • डिजिटल लिटरेसी

  • आईटी और स्किल डेवलपमेंट

  • महिला सुरक्षा एवं सेल्फ डिफेन्स ट्रेनिंग

  • फिल्म शूटिंग और क्रिएटिव इंडस्ट्री

  • ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग

  • मेडिकल उपकरण

  • मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल

जैसे कई क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की मंशा व्यक्त की।

अधिकारियों ने निवेशकों को सभी प्रक्रियाओं की विस्तृत जानकारी दी और राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने वाले उपायों से अवगत कराया। संवाद के दौरान 13 NRR चैप्टर्स सहित जाम्बिया, घाना और न्यूजीलैंड से आए प्रवासी राजस्थानियों ने भी भाग लिया।

Previous
Next

Related Posts