



राजस्थान में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा आत्महत्या किए जाने का एक और चिंताजनक मामला सामने आया है। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के प्रागपुरा थाना क्षेत्र में 42 वर्षीय बीएलओ विजय कुमार गुर्जर का शव गुरुवार सुबह नीम के पेड़ से लटका मिला। घटना का पता तब लगा जब सुबह करीब 6 बजे ग्रामीणों ने खेत में शव देखा और तुरंत पुलिस व परिजनों को सूचना दी।
पुलिस के अनुसार विजय कुमार बुधवार रात करीब 8 बजे घर से निकले थे, पर देर रात तक वापस नहीं लौटे। रातभर की खोजबीन के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। सुबह ग्रामीणों द्वारा शव दिखने पर परिजन मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कोटपूतली के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए SDM रामवतार मीणा, तहसीलदार रामधन गुर्जर सहित उच्च अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के कारणों की पुष्टि में लगी है।
विजय कुमार के परिवार का कहना है कि वे लगातार बढ़ते कार्यभार और तनाव के कारण डिप्रेशन में थे। परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि SDM द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता था। हालांकि, SDM रामवतार मीणा ने इन आरोपों का सख्ती से खंडन करते हुए कहा कि विजय का 4 दिसंबर को ही विशेष गहन पुनरीक्षण (SAR) कार्यक्रम पूरा हो चुका था, और उन पर किसी भी प्रकार का दबाव या नोटिस जारी नहीं किया गया था। विजय अपने पीछे 17 वर्षीय बेटे और 15 वर्षीय बेटी को छोड़ गए हैं। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।