राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर इलाके में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बीकानेर से जयपुर जा रही एक स्लीपर बस सामने से आ रहे ट्रक से भीषण रूप से टकरा गई। रात करीब 10:40 बजे हुए इस हादसे में टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।
दुर्घटना के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया। कई यात्री बस में बुरी तरह फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस बीकानेर से जयपुर जा रही थी, जबकि ट्रक झुंझुनूं की ओर से आ रहा था और दोनों वाहनों की गति अधिक होने के कारण फतेहपुर के पास आमने-सामने टक्कर हो गई। बस में सवार अधिकांश यात्री गुजरात के रहने वाले तीर्थयात्री थे, जो जम्मू स्थित वैष्णोदेवी मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे और खाटू श्यामजी में रुकने की योजना थी। घायलों को सीकर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहाँ कई की हालत गंभीर बनी हुई है। इस हादसे ने एक बार फिर राजस्थान के हाईवे सुरक्षा इंतजामों और स्लीपर बसों के संचालन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


