



डीएसटी टीम जयपुर-उत्तर और पुलिस थाना जयसिंहपुरा खोर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मानपुर, सड़वा स्थित अफजल विहार कॉलोनी में चल रहे नकली घी के बड़े कारखाने का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान 1380 लीटर खुला नकली घी सहित बड़ी मात्रा में पैक्ड घी, रिफाइंड तेल, वनस्पति तेल और ब्रांडेड पैकिंग सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी हनीष (36) को गिरफ्तार कर लिया।
कारखाने से मिली भारी मात्रा में नकली घी और उपकरण
कार्रवाई में बरामद की गई सामग्री:
1380 लीटर खुला नकली घी
194 लीटर 'महान' घी
450 लीटर 'सरस' घी
390 लीटर रिफाइंड सोयाबीन तेल
वनस्पति तेल
अमूल के 24 खाली टीन
कृष्णा घी के 3400 रैपर
महान घी के 1600 रैपर
1400 पैकिंग थैलियां
सरस की 100 थैलियां
पाउच पैकिंग मशीन, बड़े भगौने, इलेक्ट्रिक कांटा, गैस सिलेंडर, चूल्हे आदि उपकरण
पुलिस के अनुसार, यह संगठित गिरोह विभिन्न ब्रांडों के नाम पर नकली घी तैयार कर बड़े पैमाने पर बाजार में सप्लाई कर रहा था।
DCP नॉर्थ: ब्रांडेड पैकिंग में हो रही थी बाजार में सप्लाई
डीसीपी नॉर्थ करन शर्मा (IPS) ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ माफिया अमूल, सरस, कृष्णा, महान सहित कई लोकप्रिय ब्रांडों के नाम पर नकली घी तैयार कर रहे हैं।
इसी पर ADCP नीरज पाठक, ACP सुरेंद्र राणावत के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी दिलीप कुमार सोनी और थानाधिकारी राजेश शर्मा की टीम गठित कर छापेमारी की गई।
जयपुर डेयरी की जांच में पुष्टि — घी नकली
मौके पर बुलाए गए जयपुर डेयरी के प्रयोगशाला सहायक सुमित कुवांडा ने परीक्षण में पुष्टि की कि घी डेयरी का असली उत्पाद नहीं है और पैकेजिंग भी नकली है।
कारखाना अफजल विहार कॉलोनी में काफी समय से संचालित हो रहा था, जहां सस्ते तेल मिलाकर नकली घी तैयार किया जाता था।
आरोपी हनीष ने बताई साजिश — सुभाष शर्मा के साथ मिलकर करता था कारोबार
पुलिस पूछताछ में आरोपी हनीष ने खुलासा किया कि वह सुभाष शर्मा नामक व्यक्ति के साथ मिलकर नकली घी के निर्माण और सप्लाई का धंधा चला रहा था।
पुलिस ने मामले में बीएनएस, कॉपीराइट एक्ट और ट्रेड मार्क एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।