



जयपुर। राजस्थान में बुधवार को भव्य स्तर पर प्रवासी राजस्थानी दिवस मनाया जाएगा। इसका राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होगा, जिसमें देश-विदेश से बड़ी संख्या में प्रवासी राजस्थानी, उद्योगपति एवं विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के वैश्विक उद्योग संबंधों को मजबूत करना, निवेश को आकर्षित करना और प्रवासी समुदाय को राज्य के विकास से और अधिक जोड़ना है।
इस महत्वपूर्ण मौके पर राजस्थान सरकार कुल 13 नई नीतियों की लॉन्चिंग करने जा रही है। साथ ही कुछ प्रवासी उद्यमियों के साथ बड़े निवेश प्रस्तावों के लिए एमओयू भी साइन किए जा सकते हैं। कार्यक्रम में देश की राजनीति और उद्योग जगत की कई प्रमुख हस्तियाँ मौजूद रहेंगी। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव और जयंत चौधरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल और टाटा पावर के सीईओ प्रवीर सिन्हा भी उद्बोधन देंगे। इनके साथ प्रदेश के उद्योगमंत्री राज्यवर्धन राठौड़ तथा अन्य मंत्री-जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ ही एक लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग भी प्रस्तावित है, जो प्रदेश के औद्योगिक भविष्य को नई दिशा देने वाला कदम माना जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे उद्घाटन सत्र के साथ होगा। इसके बाद उद्योग, ऊर्जा, जल, पर्यटन, खान, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर सेक्टोरल सेशन आयोजित किए जाएंगे। विशेषज्ञ इन सत्रों में राजस्थान के बदलते औद्योगिक माहौल, नीति सुधार, और नए निवेश अवसरों पर चर्चा करेंगे। इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रवासियों को ‘प्रवासी राजस्थानी सम्मान’ भी प्रदान किया जाएगा। शाम को आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान की लोक संस्कृति और परंपराओं का रंगारंग प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
उद्घाटन सत्र के बाद कुल 8 प्रमुख सेक्टरों पर अलग-अलग सत्र होंगे—प्रवासी राजस्थानी डायलॉग, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, शिक्षा, खनन, स्वास्थ्य, उद्योग एवं जल प्रबंधन। इन सत्रों में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सहित अन्य राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ भाग लेंगे और नीति सुधारों एवं निवेश अवसरों पर विचार साझा करेंगे।
लॉन्च होने वाली 13 नई नीतियाँ
उद्योग नीति
प्रमोशन एवं ट्रेड
ग्लोबल केपेबिलिटी सेंटर (GCC) नीति
पर्यटन नीति
प्रवासी राजस्थानी नीति
AI और मशीन लर्निंग नीति
स्पेस और एयरो डिफेंस
ग्रीन ग्रोथ क्रेडिट पॉलिसी
कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग
IT आउटसोर्सिंग
वन एवं एग्रो-फॉरेस्ट्री
खेल नीति
व्हीकल स्क्रैप नीति
कार्यक्रम में 26 प्रवासी राजस्थान चैप्टर के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जिनमें जर्मनी के म्यूनिख, केन्या के नैरोबी, यूएई के दुबई, सिंगापुर, कतर के दोहा, जापान के टोक्यो, सऊदी अरब के रियाद, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न, युगांडा के कंपाला, नेपाल के काठमांडू, यूके के लंदन और अमेरिका के न्यूयॉर्क चैप्टर शामिल हैं।
भारत के दिल्ली, रांची, गुवाहाटी, पुणे, भुवनेश्वर, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, हैदराबाद, इंदौर, कोलकाता और कोयंबटूर चैप्टर भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। इसके साथ ही ‘प्रगति पथ’ थीम पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें राजस्थान सरकार की उपलब्धियों को पैनल और वीडियो फिल्मों के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रवासियों और उद्योगपतियों को राजस्थान के विकास मॉडल से अवगत कराना है।
