Tuesday, 16 December 2025

अमायरा सुसाइड केस: 38 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, जयपुर में शिक्षा मंत्री ‘लापता’ पोस्टर लगाए गए


अमायरा सुसाइड केस: 38 दिन बाद भी कार्रवाई नहीं, जयपुर में शिक्षा मंत्री ‘लापता’ पोस्टर लगाए गए

जयपुर के नीरजा मोदी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की आत्महत्या के 38 दिन बाद भी किसी ठोस कार्रवाई का अभाव लोगों में नाराज़गी बढ़ा रहा है। इसी विरोध के रूप में सोमवार को शहर के कई चौराहों, बस स्टॉप और मुख्य सड़कों पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के ‘लापता’ होने के पोस्टर लगाए गए। पोस्टर्स में लिखा है "राजस्थान के सभी माता-पिता मंत्री की तलाश कर रहे हैं। एक प्राइवेट स्कूल में छोटी बच्ची ने अपनी जान दे दी और शिक्षा मंत्री कुछ करने के बजाय गायब हैं।"

पोस्टर्स में यह भी आरोप लगाया गया है कि स्कूल ने शिक्षा विभाग की टीम को परिसर में प्रवेश तक नहीं करने दिया, और इसके बाद भी विभाग या मंत्री स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

पोस्टर लगाने वाली परिवर्तन संस्था की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि सीबीएसई की रिपोर्ट में भी स्कूल की लापरवाही सामने आ चुकी है। अमायरा को कथित तौर पर लगातार बुलिंग का सामना करना पड़ा, लेकिन शिक्षा मंत्री इस संवेदनशील मामले में अब तक मौन हैं।

संस्था के अध्यक्ष आशुतोष रांका ने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों में शिक्षा मंत्री कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अनुपस्थित रहे हैं—

  • झालावाड़ में स्कूल गिरने से बच्चों की मौत,

  • दूध पाउडर घोटाला,

  • समय पर किताबें उपलब्ध न होना,

  • एसआईआर नियमों के चलते शिक्षकों की आत्महत्याएं

रांका का कहना है कि अमायरा मामले में भी वही स्थिति बनी हुई है, जबकि यह बच्ची की मौत से जुड़ा अत्यंत गंभीर मामला है।

72 घंटे में कार्रवाई नहीं हुई तो शहरभर में लगेंगे पोस्टर

1 नवंबर को नीरजा मोदी स्कूल की पांचवीं मंज़िल से कूदकर 9 वर्षीय अमायरा ने अपनी जान दे दी थी। परिवार का आरोप है कि स्कूल में उसे लगातार बुलिंग का सामना करना पड़ा और शिकायतों को अनदेखा किया गया।

आशुतोष रांका ने चेतावनी दी कि अगर अगले 72 घंटे में स्कूल के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हुई, तो entire शहर में शिक्षा मंत्री के लापता पोस्ट

Previous
Next

Related Posts