



राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार या फेरबदल भले ही मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार हो, लेकिन राजनीतिक नियुक्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार संगठन के साथ समन्वय बनाते हुए चरणबद्ध तरीके से महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां कर रही है। हाल ही में वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता अरुण चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है, और आने वाले दिनों में कई और नियुक्तियां घोषित की जाएंगी।
संगठन में जोधपुर शहर और जिले के कई कार्यकर्ताओं को पद नहीं मिलने के सवाल पर राठौड़ ने आश्वस्त किया कि “समय आने पर यह कमी भी पूरी कर दी जाएगी। पार्टी प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान करती है और आवश्यकतानुसार जिम्मेदारियां दी जाएंगी।”
प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को लेकर उन्होंने कहा कि राजस्थान में उद्योग और निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में पर्याप्त मात्रा में रॉ मैटेरियल उपलब्ध है, साथ ही स्किल्ड और सेमी-स्किल्ड लेबर की भी कोई कमी नहीं है। बाजार की उपलब्धता भी अनुकूल है, ऐसे में प्रवासी राजस्थानियों को राज्य में निवेश के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। सरकार उद्योग लगाने वालों को आसान शर्तों पर जमीन और बिजली उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने कहा कि राज्य बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है, और जल्द ही इतनी क्षमता विकसित हो जाएगी कि किसानों को दिन में बिजली देने के साथ अतिरिक्त बिजली बेचने की स्थिति में भी आ जाएंगे। प्रवासी राजस्थानियों के निवेश से न केवल उद्योगों को गति मिलेगी बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
निकाय चुनाव को लेकर राठौड़ ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अनियमित तरीके से वार्डों का निर्धारण किया था, जिसके कारण कई वार्डों में आबादी का औसत असंतुलित था। भाजपा सरकार ने सभी वार्डों का पुनः निर्धारण किया है, ताकि निकाय चुनाव अधिक पारदर्शी और संतुलित तरीके से आयोजित हो सकें।